सहारनपुर, जुलाई 26 -- सरसावा। नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि कांवड़ यात्रा एक महापर्व था। इसको सकुशल संपन्न करने के लिए सफाई योद्धाओं के अलावा धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों ने भरपूर सहयोग दिया। शुक्रवार को शांति धाम आश्रम रोड स्थित मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष सागर चौधरी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कांवड़ यात्रा में सहयोग देने वाले सफाई योद्धाओं, सिविल डिफेंस, सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जिस तरह से सभी ने मिलकर कांवड़ यात्रा जैसे महापर्व को सकुशल संपन्न कराया है उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। मंडल अध्यक्ष सागर चौधरी ने कहा कि पालिका द्वारा दो किलोमीटर लंबे मार्ग पर सुंदर लाइट तथा सफाई की व्यवस्था काबिले तारी...