सहारनपुर, जुलाई 19 -- सहारनपुर सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सहारनपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। जिला प्रशासन ने इस बार यात्रा मार्ग पर अनुशासन और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सख्त रुख अपनाया है। ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार की रात 15 वाहनों के चालान किए। ये चालान तेज साउंड सिस्टम, बिना कागजात और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना जैसे मामलों में किए गए। इसके साथ ही चेकिंग के दौरान 35 वाहन स्वामियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है। एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने स्पष्ट किया कि भक्ति में भाव होना चाहिए, बवाल नहीं। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी। कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्गों पर पुलिस की विशेष निगरानी रखी जा रही है। सभी प्रमुख चौराहों, शिविर स्थ...