सहारनपुर, जून 26 -- कमिश्नर अटल कुमार राय, डीआईजी अभिषेक सिंह ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी और कानून व्यवस्था आदि की समीक्षा की। निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मंडल में तीनों जिलों में शिवालयों की साफ-सफाई के साथ पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने, सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने तथा विद्युत विभाग को कावड़ मार्गों पर जर्जर विद्युत तारों को बदलने और सुनिश्चित करने कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। साथ ही कांवड़ मार्ग पर ट्रांसफार्मरों की बेरीकेटिंग करने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर ने एसडीएम तथा सीओ को शांति कमेटी की बैठकें करने के साथ शिविरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा शिविर आयोजक समय से...