नई दिल्ली, जुलाई 23 -- सोशल मीडिया पर इन दिनों कांवड़ यात्रा की तमाम वीडियो वायरल हो रही हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसकी जमकर आलोचना हो रही है। इस वीडियो में कथिततौर पर उत्तर प्रदेश की बलिया की कुछ डांसर्स अयोध्या से पवित्र जल लेकर वापस आ रही हैं। वीडियो में ये डांसर्स नाचती भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो की बहुत से लोगों ने आलोचना की है। भजन सिंगर अनुराधा पौडवाल इस वीडियो पर भड़की हैं। उन्होंने लिखा- ये बकवास बंद करो प्लीज।कांवड़ यात्रा का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। वीडियो में बहुत सारे कांवड़िया नजर आ रहे हैं और उनके आगे एक ट्रेक चल रही है, ट्रक पर दो लड़कियां अश्लील और भद्दा ड़ांस कर रही हैं। इस वीडियो को देख बहुते से लोग भड़के हैं। क्या बोलीं अनुराध...