अमरोहा, जुलाई 16 -- कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित मानकों का उल्लंघन कर तेज आवाज में बज रहे अधिक ऊंचाई वाले डीजे को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया। डीजे संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र से कुछ शिव भक्त कांवड़ लेने बृजघाट जा रहे थे। आरोप है कि कांवड़ियों के साथ चल रही डीसीएम में 11 फिट से अधिक ऊंचाई का डीजे था, जो तेज आवाज में बज रहा था। इसकी सूचना संभल पुलिस ने अमरोहा पुलिस को दी। इसके बाद हरकत में आई गजरौला पुलिस स्थानीय चौपला पर डीसीएम के आने का इंतजार करने लगी। चौपला पर पहुंचते ही पुलिस ने डीजे को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि डीजे संचालक जिले के कस्बा बछरायूं के मोहल्ला कानूनगोयान का निवासी है। डीजे संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।...