सहारनपुर, जुलाई 14 -- नानौता। कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी हैं, लेकिन विद्युत निगम द्वारा लापरवाही बरतते हुए हाईटेंशन लाईन को छू रही पेड़ों की टहनियों की छंटाई नहीं कराई गई है। जिसके चलते हर वक्त हादसों का खतरा बना रहता है। नगरवासियों ने उच्चाधिकारियों से टहनियों की छंटनी कराए जाने की मांग की है। हरिद्वार से कांवड़ लेकर हरियाणा पंजाब तथा राजस्थान को जाने वाले कांवड़िए भारी संख्या में नानौता के देवबंद-गंगोह मार्ग से होकर गुजरते हैं। उक्त दोनों मार्गों पर विद्युत विभाग की हाइटेंशन लाईन हैं। जिन्हें पेड़ों ने चारों ओर से घेर लिया है। जिसके चलते पूर्व में दो अलग-अलग पेड़ों में करंट आ जाने से तीन बंदरों की मौत भी हो चुकी है। वहीं पैदल चलने वाले कांवड़िए अक्सर इन पेड़ों की छांव में ठहर जाते हैं। वहीं बरसात के मौसम में लाईन के छू जाने से पेड़ों मे...