मेरठ, जून 25 -- कांवड़ यात्रा के दौरान यू-ट्यूबर भी कांवड़ की झांकियों को लेकर वीडियो बनाते हैं। इस दौरान ड्रोन उड़ाकर और भीड़ जुटाकर शार्ट फिल्मों को बनाया जाता है, जिस कारण कभी-कभी अफरातफरी की स्थिति बन जाती है। ऐसे 10 यू-ट्यूबर को चिन्हित कर पुलिस ने हिदायत और नोटिस दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि इनकी वीडियो शूट के कारण कांवड़ यात्रा के में कोई घटना हुई तो कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्लानिंग की जा रही है। साथ ही कांवड़ यात्रा को लेकर डीजे संचालकों की मीटिंग कर उन्हें भी गाइड लाइन की जानकारी दी गई है और बताया गया है कि 12 फीट ऊंची और 14 फीट चौड़ी डीजे झांकी न बनाएं। इससे ज्यादा साइज रखा तो पुलिस कार्रवाई की जाए...