आगरा, जुलाई 22 -- कोतवाली क्षेत्र के कछला पुलिस चौकी प्रभारी कांवड़ यात्रा के सेक्टर अधिकारी उपनिरीक्षक को मंगलवार की अल सुबह गश्त के दौरान अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। दुर्घटना में एसआई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी समेत अन्य पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मथुरा के छाता क्षेत्र में रह रहे परिजनों को दुर्घटना से अवगत कराने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराया। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की अल सुबह करीब पांच बजे चौकी प्रभारी प्रहलाद सिंह कावड़ यात्रा में गश्त पर थे। उनकी ड्यूटी कांवड़ यात्रा में सेक्टर अधिकारी सेक्टर एक चौकी बैरियर गोला कुआं से लक्ष्मी पेट्रोल पम्प नगरिया तक थी। सुबह गश्त पर जाने के बाद काफी देर तक नहीं लौटने पर मुख्य आरक्षी विजय कुमार ने उन्हें तलाश किया और इसकी ...