लखनऊ, जुलाई 20 -- -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त चेतावनी, हर एक के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा में उपद्रव और तोड़फोड़ करने वालों पर रविवार को गहरी नाराज़गी जताई है। मुख्यमंत्री ने सख्त लफ्जों में कहा है कि उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और उनके पोस्टर चस्पा किए जाएंगे। यात्रा समाप्त होने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने हाल के दिनों में कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव करने की घटनाओं को गंभीरता से संज्ञान में लिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक यात्रा को बदनाम करने वालों के पोस्टर चस्पा होंगे। कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों के योगी सरका...