गोरखपुर, जुलाई 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को पादरी बाजार स्थित कांवड़ यात्रा मार्ग पर मुर्गे व अंडे की दुकानें हटवा दी। उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि कांवड़ यात्रा के दौरान दोबारा दुकान लगाई तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। बड़हलगंज में सरयू नदी से जल भरकर कांवड़िए मुंजेश्वर नाथ शिव मंदिर भौवापार में जलाभिषेक करके पादरी बाजार होते हुए जाते हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग को शिकायत मिली थी कि मार्ग से कुछ दूरी पर प्लास्टिक के घेरे में मुर्गों को रखकर बिक्री की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय आनंद एवं विनय शाही मौके पर पहुंचे तो शिकायत सही मिली। इस मौके पर मुर्गे की दो और अंडे की दो दुकानें हटवा दी गईं। प्रमुख शिवमंदिरों में सोमवार को होने वाले जिलाभिषेक को देखते हुए कांवड़ मार्गों पर मीट, मछली व अंडा की दुक...