अमरोहा, जून 24 -- छिटपुट बारिश से जिले की सड़कों की हालत खराब हो गई है। सड़कों में बने गहरे गड्ढों ने वाहनों की रफ्तार थाम दी है। ऐसे में सावन कांवड़ यात्रा पर कांवड़ियों को जल लाने में परेशानी न हो, इसके लिए कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली जिले की 160 किमी लंबी सड़कों का दुरुस्त कराया जाएगा। तैयारी तेज कर दी गई है। मानसून से पहले ही बारिश की शुरुआत हो गई है। हाल के दिनों की बारिश से सड़कों पर पानी भरने से इनकी हालत खराब हो गई है। जलभराव के बीच गुजरते वाहनों के दबाव से सड़कों में गहरे गड्ढे बन गए हैं। सड़कों पर गड्ढों के बीच रफ्तार न मिलने से वाहनों के पहिये थमने के बाद जाम की स्थिति बन रही है। सात जुलाई से सावन कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। ऐसे में कांवड़ यात्रा की तैयारी के बीच गंगा जल लाने के दौरान कांवड़ियों को परेशानी न ह...