हरिद्वार, जुलाई 5 -- डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान कांवड़ पटरी और कांवड़ मेला क्षेत्र में मांस मछली और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। कांवड़ मेला क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों की भी छुट्टी रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। शनिवार को डीएम मयूर दीक्षित ने रोशनाबाद मुख्यालय में कांवड़ मेले को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इसमें एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्हें समय पर बिजली, पानी, सड़क शौचालय और स्वास्थ्य संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले हर हाल में सभी तैयारियां पूर्ण कर की जाएं। उन्होंने किसी भी प्रकार की ढ...