अमरोहा, जुलाई 3 -- आगामी कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार भदौरिया ने हापुड़ जिले के अपने समकक्ष विनीत भटनागर के साथ व्यवस्था का निरीक्षण किया। कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी। राष्ट्रीय राजमार्ग, चौपला, मंडी धनौरा रोड आदि का निरीक्षण करते हुए दोनों अफसरों ने कहा कि हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए। जहां पहले से कैमरे लगे हैं, उन्हें एक बार चेक कर लें। अगर कैमरा सही ढंग से कार्य नहीं कर रहा है तो दुरुस्त करा लें। मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था भी पूरी तरह दुरुस्त कर लें। रूट डायवर्ट करने के लिए पर्याप्त बैरीकेडिंग की जाए। यातायात व्यवस्था के लिए लगाए जाने वाले फोर्स को लेकर भी मंथन किया। कहा कि अगर दोनों जिलों का पुल...