फिरोजाबाद, जुलाई 3 -- जनपद में कावड़ यात्रा को लेकर विद्युत संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में विद्युत विभाग अभी से जुट गया है। शासन के निर्देश पर हरकत में आए विभागीय अधिकारियों ने जनपद के प्रमुख यात्रा मार्गो को चिन्हित करते हुए वहां कांवड़ियों की विद्युत संबंधी सुरक्षाओं को लेकर संविदाकर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया है। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण क्षेत्र को इसका नोडल अधिकारी बनाया है जो जल्द ही टीमों का गठन करने के लिए अधीनस्थ अधिशासी अभियंताओं को निर्देश देंगे। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण क्षेत्र एसके निर्मल ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर विद्युत विभाग में अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया है कि जनपद के प्रमुख कांवड़ यात्रा मार्ग पर विद्युत संबंधी सभी व्यवस्थाएं चौकस रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...