अलीगढ़, जुलाई 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली शराब दुकानों तिरपाल से ढका जाएगा। वहीं 10 से ज्यादा मांस की दुकानों को भी बंद रखा जाएगा। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ने इस संबंध में डीएम को निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने कांवड़ यात्रा मार्ग से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में कांवड़ मार्ग पड़ने वाले विद्युत लाइनों को पॉलीथिन से ढकवाया जाएगा। रामघाट रोड पर बरसात से हुए गहरे गड्ढ़ों को भरवाया जाना है। जिले में आबकारी विभाग द्वारा पांच कांवड़ मार्गों पर आने वाले 55 कंपोजिट व देशी शराब दुकानों को तिरपाल से ढकवाने की सूची तैयार की गई है। इस संबंध में सभी लाइसेंसियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह श्रावण मास के दौरान दुकानों को तिरपाल से ढकवा ...