लखनऊ, जुलाई 4 -- लखनऊ में कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले चार हजार से अधिक ढाबों, रेस्त्रां, खानपान की सामग्री बेचने वाले ठेलों, जूस-फल विक्रेताओं की जांच शुरू हो गई है। प्रत्येक दुकान, ठेले, खोमचे और स्टॉल पर 12 इंच लंबा और इतना ही चौड़ा पोस्टर लगाया जा रहा है। यह पोस्टर एफएसडीए विक्रेताओं से जानकारी हासिल करने के बाद लगा रहा है। साथ ही कांवड़ यात्रा मार्ग पर मीट, मछली आदि की बिक्री बंद की गई है। जांच के दौरान बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों की भी जांच की जा रही है। उनकी गुणवत्ता की प्राथमिक स्तर पर जांच करने के अलावा नमूने भरे जा रहे हैं। दुकानदारों को स्वच्छता से खाद्य पदार्थ बनाने के बारे में बताया जा रहा है। सड़े-गले या कटे हुए फल न बेचने की चेतावनी दी जा रही है। कांवड़ यात्रा 11 तारीख से शुरू होगी। एफएसडीए के सहायक आयुक्त विजय प्रताप स...