मेरठ, जुलाई 13 -- स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ सीएमओ ने कांवड़ मार्ग का शनिवार को निरीक्षण किया। चिकित्सा कैंप पर मरहम, पट्टी और चिकित्सक, स्टाफ और एंबुलेंस सेवा की जांच की। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने निर्देश दिए कि सभी चिकित्सा अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों के कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगने वाले शिविरों में अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ड्यूटी पर रहे। वह कांवड़ यात्रा के दौरान अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित रहे। अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। कावंड़ यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले सभी निजी चिकित्सालयों में कांवड़ियों से कोई चिकित्सा शुल्क ना लिया जाए। गंभीर स्थिति में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर करें। सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयों पर एंटी स्नेक वेनम की व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। बैठक में अपर मुख्य च...