रुडकी, जुलाई 14 -- सोमवार सुबह को शहर में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान कांवड़ पटरी मार्ग पर विधायक प्रदीक बत्रा के कैंप आवास के पास अचानक से एक विशालकाय पेड़ मार्ग पर गिर गया। गनीमत रहा कि उस दौरान कांवड़िए वहां नहीं थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फायर यूनिट रुड़की की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आधुनिक उपकरण से पेड़ को काटकर मार्ग को अवरुध होने से बचाया। लीड़िंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि सोमवार सुबह कंट्रोल रूप से सूचना मिली कि कांवड़ पटरी मार्ग निकट विधायक प्रदीप बत्रा कैंप आवास के पास तेज हवा और बारिश के कारण एक विशाालकाय पेड़ गिर गया है। जिसके चलते कांवड़ पटरी मार्ग अवरुद्ध होने की संभावना बनी हुई है। टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आनन फानन में वूडन कटर की मदद से मार्ग पर गिरा पेड़ को काटकर रास्ते से हटाया गया। उ...