अमरोहा, अगस्त 1 -- कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुली मीट की दुकान को सील कर दिया गया है। खाद्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। विभाग की ओर से मीट विक्रेता को नोटिस जारी किया गया है। मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में कांठ रोड का है। सावन माह के चलते जिले में मीट की बिक्री पूरी तरह बंद है। बावजूद इसके शहर निवासी मीट कारोबारी मोहम्मद फारुक अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव लालू नंगला में दुकान खोलकर खुलेआम मीट बेच रहा था। कांवड़ यात्रा मार्ग पर मीट बिक्री की सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गई व दुकान को सील कर दिया। वहीं, छापामारी की भनक लगने पर मीट कारोबारी मोहम्मद फारुक मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले में खाद्य विभाग की तहरीर के आधा...