अलीगढ़, जुलाई 8 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। कांवड़ यात्रा को लेकर जिला स्तर पर पुलिस-प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग को दो जोन व 24 सेक्टरों में बांटा गया है। यात्रा मार्ग पर 156 सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराए गए हैं। यह जानकारी मंगलवार को डीएम व एसएसपी ने दी। डीएम संजीव रंजन ने बताया कि श्रावण मास में कावंड़ यात्रा के दौरान शहारी क्षेत्र के लिए एडीएम सिटी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए एडीएम प्रशासन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए अपील करते हुए कहा कि अपना पहचान पत्र साथ रखें। भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। डीजे म्यूजिक सिस्टम को वाहन की बॉडी के भीतर लगाएं और डाक कांवड़ यात्रा के दौरान पैदल यात्रियों का विशेष ध्यान रखा जाए। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि कावंड़ यात्रा के लिए समस्त रूट व्यवस्था ...