मुजफ्फरनगर, जून 19 -- कांवड़ यात्रा मार्ग पर मौजूद दुकानों पर नेम प्लेट का विवाद साल भर बाद एक बार फिर उठने लगा है। योगी सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने इसे लेकर बयान देकर एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है। कपिलदेव अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि दुकानों पर नाम लिखना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान देवी-देवताओं के नाम पर, खासकर हिंदू आस्था से जुड़े नामों पर कोई होटल या ढाबा ना हो, ये आदेश स्पष्ट है। अगर ऐसा कोई मामला पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। मंत्री ने कहा कि सीएम योगी कांवड़ यात्रा को लेकर खुद पैनी नजर रख रहे हैं। कांवड़ यात्रा की शुरूआत 10 जुलाई से होने जा रही है। पुलिस प्रशासन ने इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। पिछले साल कांवड़ यात्रा से पहले दुकानों पर दुकानदारों और काम करने वालों ...