हरिद्वार, जून 29 -- भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने रविवार को मांग की कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर होटल और ढाबा मालिकों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर बोर्डों पर अपनी पहचान प्रदर्शित करनी चाहिए। साक्षी महाराज ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान हिंदू भक्तों के विश्वास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। ऐसे होटल और ढाबा मालिक जो कांवर यात्रा मार्गों पर नकली नामों के जरिए अपनी पहचान छिपाते हैं उनको बख्शा नहीं जाना चाहिए। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...