मुजफ्फर नगर, जुलाई 2 -- कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। शिवभक्तों को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस अफसर अपने-अपने क्षेत्र में कावड यात्रा को सकुशल बनाने के लिए मंथन करने में जुटे है। बुधवार को नेशनल हाईवे पर मेरठ,खतौली,रतनपुरी के अलावा बुढाना क्षेत्र के सीओ व थानेदारों ने एक रेस्टोरेंट में चर्चा भी की। कावड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासिनक अधिकारी जुटे हुए है। हर विभाग के अफसर अपने-अपने क्षेत्र में कार्य में जुटे हुए है। कही पर टूटी सडकों की मरम्मत का कार्य चल रहा है तो कही पर साफ सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है। वही पुलिस प्रशासन कावड यात्रा में शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर मंथन में जुट गए है। कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को नेशनल हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट पर...