लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सावन में महीने में कांवड़ यात्रा और अन्य त्योहारों के मद्देनजर शासन ने पूरे स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने जारी आदेश में कहा है कि सभी चिकित्सा इकाइयां विशेष रूप से आकस्मिक सेवाओं को क्रियाशील रखें। सुनिश्चित करें कि स्वास्थ्य कर्मियों और दवाओं की उपलब्धता बनी रहे। आकस्मिक तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं अनिवार्य रूप से स्टॉक में रहें। एंबुलेंस भी मानक के मुताबिक क्रियाशील रहें और उनकी तैनाती संवेदनशील जगहों पर की जाए। किसी दुर्घटना की स्थिति में जिला प्रशासन को सूचित करते हुए उच्च अधिकारियों को जानकारी दी जाए ताकि फौरी इंतजाम किए जा सकें। प्रमुख सचिव ने कहा कि संचारी रोगों के लिए भी महकमा संवेदनशील...