बरेली, जुलाई 17 -- एमजीएम इंटर कॉलेज बहेड़ी के शिक्षक रजनीश गंगवार ने कांवड़ यात्रा पर की गई तथाकथित टिप्पणी पर माफी मांग ली है। बुधवार को रजनीश ने एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि मेरी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। न मैं धर्म का विरोधी हूं और न ही सरकार का विरोधी हूं। दोनों ही चीज अच्छी हैं। मैं इनका समर्थक हूं। अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। भविष्य में इस तरह की किसी भी घटना की पुनरावृति नहीं होगी। दिनभर ज्ञापनों का चला सिलसिला शिक्षक के माफी मांग लेने के बीच दिन भर उनके पक्ष और विपक्ष में ज्ञापन देने का सिलसिला चलता रहा। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक की अगुआई में डीआईओएस को ज्ञापन देकर शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। वहीं, भीम आर्मी की लीगल सेल ने एफआईआर रद्द करने की...