बुलंदशहर, जून 30 -- कांवड़ यात्रा को लेकर पंचायत राज विभाग ने अपनी तैयारियों को तेजी से पूरा करना शुरू कर दिया है। जिले के 16 ब्लॉक की सभी 946 ग्राम पंचायतों को 40 सेक्टरों में बांटा है और इनमें 586 सफाई कर्मचारी लगाए हैं, जो प्रतिदिन गांवों में सफाई करेंगे। प्रत्येक ब्लॉक पर एडीओ पंचायतों को निगरानी करने के लिए कहा गया है, साथ ही सचिव निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों की रिपोर्ट देंगे। इसके लिए डीपीआरओ ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। यदि कोई सफाई कर्मचारी अनुपस्थित रहता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से आरंभ हो रही है इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। डीपीआरओ ने भी ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य मार्गों पर साफ-सफाई शुरू करा दी गई है जिन रास्तों से शिवभक्त...