रुडकी, फरवरी 17 -- कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने सोमवार को होटल, ढाबा स्वामियों और सीएलजी मेंबर के साथ बैठक की। इसमें पुलिस ने सभी से कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। सोमवार को मंगलौर कोतवाली में आयोजित में होटल, ढाबा संचलकों और सीएलजी मेंबरों ने हिस्सा लिया। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने कहा कि होटल पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है। इसके अलावा बिना लहसुन प्याज के खाना परोसने के साथ ही कांवड़ यात्राओं से अच्छा व्यवहार करना होगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को संपन्न करने के लिए पुलिस का सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...