बस्ती, जुलाई 5 -- बस्ती। हिन्दू युवा वाहिनी ने कांवड़ यात्रा में के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग किया कि प्रमुख स्थलों और कांवड़ मार्ग पर मांस व मंदिरों की दुकान को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया जाए। मेले में लगने वाली दुकानों व होटलों पर मालिक का नाम बड़े अक्षरों में प्रदर्शित हो। धार्मिक अवसर पर की गरिमा बनाए रखते हुए पुलिस बल की तैनाती हो। कांवड़ मार्ग पर पड़े वाले ईंट पत्थर व उबड़-खाबड़ रास्ते को ठीक करा दिया जाए। भदेश्वरनाथ मंदिर जाने व वापसी का सुगम रास्ता सुनिश्चित हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...