हापुड़, फरवरी 24 -- फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने नेशनल हाईवे पर मालवाहक और भारी वाहनों का आवागमन रोकने की जो रणनीति बनाई है, उस पर आज रात से अमल चालू होने के बाद भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से होकर आवागमन करना पड़ेगा। फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 26 फरवरी को होने वाले जलाभिषेक का समय नजदीक आता जा रहा है। जिसके कारण हरिद्वार से कांवड़ ला रहे शिवभक्तों की वापसी आज रात से प्रारंभ होने लगेगी। वहीं देश की राजधानी दिल्ली से लेकर हरियाणा, राजस्थान, पंजाब समेत वेस्टर्न यूपी के दूरस्थ जनपदों के शिवभक्तों की भीड़ ब्रजघाट तीर्थनगरी गंगा से कांवड़ ले जाने को उमड़ रही है। कांवडिय़ों की सुरक्षा के साथ ही उन्हें आवागमन में कोई दिक्कत न हो, इस लिहाज से पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया है। देश की राजधानी...