बस्ती, जुलाई 16 -- बस्ती। प्राथमिक शिक्षक संघ ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ला की अगुवाई में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत रखते हुए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 18 जुलाई से 24 जुलाई तक फोरलेन पर डायवर्जन होना है। इसे देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग किया। इस दौरान राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अभय सिंह यादव, शैल शुक्ला, विनोद यादव, मंजेश राजभर, मारुफ खान, दिग्विजय नाथ यादव, रवि प्रताप सिंह, शिवम शुक्ला, तेज बहादुर यादव व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...