मुजफ्फर नगर, जून 20 -- विद्युत विभाग ने कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। कांवड़ मार्ग पर स्थित ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल की सूची तैयार की जा रही है। करीब 500 से अधिक ट्रांसफार्मर की बैरिकेटिंग और 4 हजार से अधिक विद्युत पोल को काली पन्नी से कवर किया जाएगा। इसके अलावा कांवड़ मार्ग पर जर्जर तारों को बदला जाएगा, वहीं जहां पर लाइन नीचे आयी हुई है उसे ऊपर किया जाएगा। इसके लिए सभी एक्सईएन को चीफ के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लाखों की संख्या में शिव भक्त जनपद के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरते है। हर साल शिव भक्तों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। आगामी दिनों में जनपद की सड़कों पर शिव भक्त ही नजर आएगे। कांवड यात्रा की तैयारियों को लेकर पूरा प्रशासन और सभी विभाग जुटे हुए है। पावर कारपोरेशन के द्वारा का...