पौड़ी, जून 22 -- जिले की नवनियुक्त जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने रविवार को लक्ष्मणझूला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। डीएम ने चिकित्सकों को मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन भी किया। जिलाधिकारी ने रविवार को अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाओं का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि आने वाले दिनों में कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी न रह जाए। उन्होंने चिकित्सकों को अस्पताल आने वाले मरीजों को सभी जरूरी दवाएं अस्पताल परिसर से ही उपलब्ध करा...