सहारनपुर, जुलाई 12 -- सहारनपुर श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। भीड़भाड़ को देखते हुए स्टेशन और ट्रेनों में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए डॉग स्कवायड, बीडीडीएस, एएसचेक टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया और यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई। रेलवे ने स्टेशन और ट्रेनों में कार्यरत वेंडरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे कांवड़ यात्रियों के साथ शालीन और सहयोगात्मक व्यवहार करें। किसी भी प्रकार की ओवर चार्जिंग (अतिरिक्त वसूली) न की जाए, अन्यथा संबंधित वेंडरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ट्रेन के शौचालय में प्रोपर पानी भरने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि यात्रियों को किसी प्...