कुशीनगर, जुलाई 18 -- कुशीनगर। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट है। इस मास में आने वाले त्योहार के दिनों के अलावा सोमवार एवं शुक्रवार को कांवड़ यात्रा निकलती है। जटहां बाजार के पास से गुजरने वाली बड़ी गंडक नदी से जल भर कर कुबेरस्थान मंदिर तक कांवड़ यात्रा निकलती है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। श्रावण मास में आने वाले प्रमुख त्योहारों के दिनों के अलावा सोमवार एवं शुक्रवार को विशेष रूप से कांवड़ यात्रा निकलती है। श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के एक दिन पूर्व जटहां बाजार के पास से गुजरने वाली बड़ी गंडक नदी से जल भरने के लिए पहुंच जाते हैं। जिस दिन श्रद्धालु जल भरने छोटी गंडक नदी पहुंचते हैं उसी दिन जल भरने के बाद वहां से कांवड़ यात्रा शुरू कर देते हैं। देर शाम को कांवड़ियों का जत्था पडरौना नगर में...