मुरादाबाद, अगस्त 3 -- मुरादाबाद। सावन माह के चौथे सोमवार को जलाभिषेक से पहले रविवार को शहर में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान दिल्ली रोड, स्टेशन से रामपुर रोड पर मेले जैसा माहौल रहा। इस दौरान फव्वारा चौक से जीरो प्वॉइंट पाकबड़ा तक नो ट्रैफिक जोन रहा। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। अधिकारी खुद सड़क उतरकर व्यवस्था बनाने में जुटे नजर आए। डीआईजी मुनिराज जी और एसएसपी सतपाल अंतिल पल-पल की जानकारी लेते रहे। रविवार को कांवड़ियों की भारी संख्या और दिल्ली रोड के शिविरों में उमड़ रहे भीड़ को देखते हुए शनिवार रात से ही फव्वारा चौक से दिल्ली रोड पर जीरो प्वॉइंट पाकबड़ा तक की सड़क को नो ट्रैफिक जोन घोषित कर दिया गया। इस मार्ग से जुड़ने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगाकर वहां फोर्स तैनात कर दी गई। रविवार तड़के चार बजे से करीब एक हजार ...