मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मोरना। कांवड़ यात्रा को लेकर एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया। पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी शहजाद इदरीसी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कांवड़ यात्रा को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की है। पुलिस ने इसका संज्ञान लेकर एसपी देहात आदित्य बंसल को मामले से अवगत कराया। आरोपी ने सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया है। पुलिस ने आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल कर लिया है। मोबाइल में कई भड़काऊ वीडियो मौजूद है। आरोपी राज मिस्त्री है। आरोपी ने स्वयं को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त बताया है। पुलिस आरोपी के ...