हापुड़, जून 30 -- आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। आगामी दिनों में कांवड़ मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। थाना अध्यक्ष सुमित तोमर के नेतृत्व में रेलवे रोड, शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष लाखों की संख्या में कांवड़ यात्री क्षेत्र से गुजरते हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रेलवे स्टेशन, शिव मंदिर और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कैमरे लगाने से संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की...