चंदौली, जुलाई 13 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है। बीते शनिवार की देर रात पुलिस अधिकारी ड्यूटीरत जवानों के ड्यूटी स्थल को चेक किया। ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाएं। वहीं नौबतपुर सहित कई जगहों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार दिक्कत होने पर उपचार किया जा सकें। सावन के पहले सोमवार को कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन काफी एतिहात बरत रहा है। रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों की सुरक्षा पुख्ता कर दिया गया है। वहीं बिहार सहित जिले के हजारों कांवड़िया वाराणसी काशी विश्वनाथ नाथ मंदिर में जलाभिषेक को पैदल रवाना होते हैं। इस दौरान रविवार की शाम होते ही हजारों की संख्या में कांवड़ियों का जत्था वाराणसी रवाना होता है। इस क्रम में नौबतपुर से ल...