मुजफ्फर नगर, जून 9 -- सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति और उपासना का विशेष महत्व है। इस बार 11 जुलाई से सावन मास की शुरूआत हो रही है। सावन मास में लाखों कांवड़िये हरिद्वार, गौमुख व ऋषिकेश से गंगाजल लेकर भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना करते हैं। सावन मास में हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले कांवड़ियों को कांवड़ मार्ग पर होटलों, ढाबों व रेस्टोरेंट में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। उधर योग साधना केन्द्र बघरा आश्रम के यशवीर महाराज ने डीएम व एसएसपी ने कांवड़ मार्ग पर दुकानों पर नेम प्लेट की व्यवस्था करने की मांग रखी है। उधर डीआईजी सहारनपुर मंडल अभिषेक सिंह का कहना है कि पूर्व की भांति व्यवस्था लागू रहेगी जिससे कि कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। इस बार सावन मास 11 जुलाई से शुरू होगा और ...