मुजफ्फर नगर, जुलाई 20 -- कांवड़ यात्रा को लेकर रविवार की देर सांयकाल से नेशनल हाईवे 58 को हल्के व भारी वाहनों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया। नेशनल हाईवे 58 पर किसी तरह का वाहन नहीं चलेगा। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद पुलिस ने यह निर्णय लिया है। इस समय हाइवे पर कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। अब डाक कांवड़ियों का भी आवागमन शुरू हो गया है। एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे ने बताया कि रविवार की देर सांयकाल से नेशनल हाईवे को कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बंद कर दिया गया है। नेशनल हाईवे चलने वाले वाहन वैकल्पिक मार्गों से होकर निकलेंगे। मेरठ की तरफ से आने वाले वाहन वाया जानसठ से होकर बाईपास होते हुए रामपुर तिराहा से होकर देवबंद की तरफ से निकलेंगे। इसी तरह वापस नेशनल हाईवे वाहन निकलेंगे। कांवड़ यात्रा को लेकर यह निर्देश जारी किए गए हैं। हाई...