मेरठ, जुलाई 13 -- शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा को लेकर शनिवार को सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने देहलीगेट थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने कोतवाली एसओ योगेन्द्र के साथ पीएसी और क्यूआरटी टीम को लेकर संवेदनशली स्थानों पर पैदल फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च भगत सिंह मार्केट, सोहराब गेट, शाहघासा, मोरीपाड़ा, जामा मस्जिद, तोपचीवाड़ा, कोतवाली, इस्माइल नगर, गुदरी बाजार, बजाजा बाजार, सर्राफा बाजार, वैली बाजार, घंटाघर, छतरीपीर, खैर नगर, बुढ़ाना गेट, खत्ता रोड, शाहपीर गेट, लिसाड़ी गेट, गोला कुआं एवं हापुड़ अड्डा तक निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...