बस्ती, जुलाई 21 -- बस्ती। कांवड यात्रा को लेकर नपा अध्यक्ष व प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने सभासदों के साथ अमहट घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घाट पर पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था ,घाटों पर बैरिकेटिंग , शौचालय की व्यवस्था, साफ -सफाई, स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था का निरीक्षण किया। नपा अध्यक्ष नेहा वर्मा ने ईओ अंगद गुप्ता को निर्देश दिया कि कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इसके लिए पूरी तैयारी कर ले। निरीक्षण के समय अवर अभियंता जल अर्चना कुमारी, अवर अभियंता सिविल अर्पित निगम, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा, अवधेश कुमार यादव, प्रकाश निरीक्षक अमित कुमार शुक्ला, दुर्गेश त्रिपाठी सभासद कृष्ण कुमार पांडेय, राम सनेही यादव उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...