शामली, जून 30 -- कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू की हुई है। नगर पालिका द्वारा कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों से लेकर, पथ प्रकाश की व्यवस्था की तैयरिया शुरू कर दी गई है। वहीं, कांवड़ मार्ग पर पडने वाले घास फूस को हटाते हुए साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर नगर पालिका द्वारा अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया गया। नगर पालिका इस बार 30 सीसीटीवी कैमरों के अलावा 50 अतिरिक्त कैमरे लगाने जा रहा रही है, जिस कारण कांवड़ मार्ग पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। चेयरमैन अरविन्द संगल ने बताया कि कांवड़ को लेकर पथ प्रकाश की व्यावस्था के लिए टेंडर छोडा जा रहा है। कांवड़ मार्ग की जेसीबी मशीन से साफ सफाई कराई जा रही ...