हापुड़, जून 23 -- कांवड़ यात्रा को लेकर कोतवाली पुलिस ने नगर के डीजे संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिए कि एेसा कोई काम न करें जिससे दूसरे को दिक्कत हो। कोतवाली परिसर में आयोजित डीजे संचालकों की बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा में डीजे की बुकिंग होने के संबंध में संबंधित चौकी और कोतवाली में सूचना दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रयास रहे की कांवड़ की ऊंचाई 12 फिट से अधिक न हो और वह गाड़ी से बाहर न निकलते। डीजे पर कोई एेसा संगीत न बजाया जाए जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराना है। इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर नगर के अनेक डीजे संचालक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...