कुशीनगर, जुलाई 13 -- कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर श्रावण मास में कावड़ यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर कुबेरस्थान मन्दिर में आवागमन तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए 14 जुलाई की सुबह 03.00 बजे से लेकर शाम 5 बजे बजे तक रूट डायवर्ट किया गया है। एसपी के हवाले से यातायात निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि सेवरही व तमकुहीराज से पडरौना की तरफ आने वाले बड़े कामर्शियल वाहन नोनिया पट्टी से डायवर्ट होकर नहर फाल तुर्कपट्टी रोड, सपहा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे। नोनिया पट्टी व खनवार रोड की तरफ से कुबेरस्थान मन्दिर की तरफ आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग, बंद पड़े पेट्रोल पम्प के खाली स्थान पर जाएंगी। बतरौली रोड (बेलवा मोड़) एवं खनवार रोड से सभी चारपहिया वाहन कु...