संभल, जुलाई 8 -- विकासखंड जुनावई क्षेत्र के गंगा घाटों का कांवड यात्रा को लेकर एसडीएम व सीओ ने निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित को गंगा घाटों की साफ सफाई के निर्देश दिए। 11 जुलाई से शुरू होने वाली श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा व सीओ दीपक कुमार तिवारी ने असदपुर गंगाघाट एवं सांकरा घाट तथा साथू मणि आश्रम सहित कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। एसडीएम ने ग्राम प्रधान तथा संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम वंदना मिश्रा ने गंगाघाट पर बढ़े हुए जलस्तर के कारण बैरिकेडिंग करने और खतरे का निशान दर्शाने वाली लाल झंडियां लगाने के निर्देश दिए। ताकि कांवड़ यात्री गहरे पानी में न जा सकें। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं के लिए चेंजिंग रूम मोबाइल शौचालय स्वच्छ पेयजल, खोया-पाया केंद...