बिजनौर, जुलाई 12 -- बिजनौर। सावन माह की कांवड़ यात्रा को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। इसी क्रम में एसपी ग्रामीण विनय कुमार ने चांदपुर क्षेत्र के पैजनिया कांवड़ मार्ग का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर तैनात पुलिसबल को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है की सावन माह की कांवड़ यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी ग्रामीण विनय कुमार ने थाना चांदपुर क्षेत्रान्तर्गत पैजनिया कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर ड्यूटी में तैनात पुलिसबल की उपस्थिति, सतर्कता और कार्यप्रणाली की बारीकी से जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न न ...