हाथरस, जुलाई 5 -- एफडीए ने होटल, स्टोरेंट और ढाबा का निरीक्षण कर लिए खाद्य पदार्थ के नमूने साफ-सफाई रखने, शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने व रेट लिस्ट टांगने के दिए निर्देश हाथरस। पवित्र श्रावण मास में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन अलर्ट हो गया है। कांवड़ियों को शुद्ध और साफ खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने जिले के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, डेयरी और पनीर निर्माण ईकाईयों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने लिए और प्रतिष्ठानों पर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को टीम ने सासनी क्षेत्र के विजयगढ़ रोड स्थित तोताराम डेयरी एवं कुशवाहा डेयरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण ...