बरेली, जुलाई 10 -- कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेश भर में पुलिस अलर्ट हो गई है। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए रेंज के सभ जनपदों की पुलिस ने सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा एवं सहूलियत के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यात्रा के दौरान कांवड़ रूट पर मीट की दुकानें नहीं खुलेंगी। कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए भी थाना क्षेत्रों में पुलिस की ओर से विशेष शिविर लगाए गए हैं। डीआईजी अजय साहनी ने बताया कि बरेली रेंज पुलिस कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए रेंज के जिले बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं को आठ सुपर जोन, 26 जोन, 78 सेक्टर एवं 218 सब सेक्टर में बांटकर पुलिस, पीएसी एवं अन्य सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाई है। मुख्यालय से भी इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल प्रद...