रामपुर, जुलाई 1 -- रामपुर। शिकारपुर बॉर्डर पर कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार को एक समन्वय बैठक की। इस दौरान कांवड यात्रा को लेकर तैयारियों को साझा किया। 11 जुलाई से सावन पर्व की शुरूआत हो रही है। इसी के साथ ही कांवड़ यात्रा की शुरूआत हो जाएगी। क्षेत्र में काफी संख्या में भक्त कांवड और जल लेकर धार्मिक स्थलों पर पहुंचेंगे। कावड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा को लेकर यूपी-उत्तराखंड के अधिकारियों ने किया मंथन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा और ट्रैफिक मूवमेंट प्लान को लेकर गहन मंथन किया। इस मीटिंग में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, रूट डायवर्सन, पुलिस सहायता केंद्र, आकस्मिक स्थिति में मेडिकल सुविधा सम्बन्धी विषयों पर गहन विचार विमर्श हुआ। मीटिंग में एसडीएम स्वार अमन ...